भारतीय टेस्ट टीम का चयन मंगलवार को

Update: 2012-11-26 00:00 GMT

मुम्बई | इंग्लैंड के साथ जारी चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला के बाकी बचे दो मैचों और दो ट्वेंटी-20 मुकाबलों के लिए भारतीय टीम का चयन मंगलवार को किया जाएगा। तीसरा टेस्ट मैच 5 दिसम्बर से कोलकाता के ईडन गार्डस स्टेडियम में खेला जाएगा जबकि चौथा टेस्ट मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट संघ मैदान पर होना है। अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने नौ विकेट से जीत हासिल की थी। दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराया। टेस्ट श्रृंखला के बाद ट्वेंटी-20 मैच होने हैं। इन मैचों का आयोजन पुणे के सुब्रत राय सहारा स्टेडियम और मुम्बई में होना है। मैच क्रमश: 20 और 22 दिसम्बर को होंगे।

 


Similar News