नई दिल्ली। आमिर की नई फिल्म तलाश को लेकर दर्शकों में इतना उत्साह नजर आ रहा है। आमिर की नई फिल्म तलाश को दर्शक बेसब्री से तलाश रहे हैं | शुक्रवार को रिलीज होने वाली तलाश के लिए अभी से एडवांस बुकिंग शुरू हो गई हैं। आमिर काफी समय बाद अपराध और रोमाच पर आधारित किसी फिल्म में नजर आएंगे। आमिर के साथ-साथ दर्शकों को भी इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। ज्यादातर शुक्रवार को आने वाली फिल्म के लिए एडवास्ड बुकिंग सोमवार को शुरू होती है और मल्टीप्लेक्स बुकिंग काउंटर बुधवार को खोलते हैं, लेकिन इस फिल्म के मामले में ऐसा नहीं हुआ। बुकिंग काउंटर पांच दिन पहले खुल गए। सिनेमा घरों के मालिक बताते हैं कि यह फिल्म काफी चर्चा में हैं। लोग इस फिल्म को लेकर कई सवाल कर रहे हैं। यह सब इसलिए भी ज्यादा हो रहा है क्योंकि इन दिनों आमिर का रियालटी शो सत्यमेव जयते काफी हिट हुआ और हाल ही में ऑनर किलिंग के मामले पर आमिर की प्रतिक्रियाओं की वजह से लोगों के दिलों में इस फिल्म को लेकर उत्साह बढ़ गया है।