धूमधाम से मनाई जायेगी स्वामी विवेकानंद की सार्ध शती

Update: 2012-11-28 00:00 GMT


मुंबई,
भारत के अध्यात्मिक गुरु स्वामी विवेकानंद की महान विरासत को अविरत बनाये रखते हुए विवेकानंद रॉक मेमोरियल और विवेकानंद केंद्र, कन्याकुमारी (व्हीआरव्हीके) ने उनके 150वी जयंती के अवसर पर पूरे साल भर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने के लिये एक समिति गठित की है।

‘स्वामी विवेकानंद सार्ध शती समारोह’ इस कार्यक्रम के माध्यम से व्हीआरव्हीके को पूरे विश्व में स्वामीजी के प्रेरणाप्रद संदेश पहुंचाने की सुअवसर मिला है। ‘जागो भारत! विश्व को ज्योतिमान करो’ यह कार्यक्रम का मूल विषय है।

 मुंबई में आयोजित पत्रकार परिषद में व्हीआरव्हीके सदस्यों ने इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। पत्रकार परिषद में प्रा. अनिरुद्ध देशपांडे, सुधीर जोगळेकर और अभय बापट उपस्थित थे।

महाराष्ट्र प्रांत संयोजक अभय बापट ने कहा 12 जनवरी 2013 से 12 जनवरी 2014 तक होने वाले इस समारोह में सामाजिक नेता, अध्यात्मिक गुरु और स्वामीजी के प्रशंसकों के साथ विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के अनुभवी स्वयंसेवक भाग लेंगे।

अभय बापट ने कहा, “इस तरह के समारोहों के आयोजन से लोगों को राष्ट्र के लिये योगदान देने की प्रेरणा मिलेगी।”

व्हीआरव्हीके पंचमुखी कार्यक्रम का आयोजन करेगा जिसके तहत पांच कार्यक्रमों का संयोजन है। पूरे देश में सामाजिक सौहार्द्र बढ़ाने के लिये इसका प्रस्ताव किया गया है।

युवा शक्ति की भागीदारी बढ़ाने के लिये युवाशक्ति कार्यक्रम, समाज के हर स्तर पर महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिये संवर्धिनी, गांवों के योगदान के सम्मान एवं एकीकृत विकास में उन्हें समर्थन देने के लिये ग्रामायन, भारत की जनजातियों के सम्मान एवं उनके रीति-रिवाजों की सुरक्षा के लिये अस्मिता और राष्ट्र निर्माण में कुलीन और बुद्धिजीवियों की सजग भागीदारी के लिये प्रबुद्ध भारत कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।



Similar News