भारत-इंग्लैंड के बीच पहला टी-20 मैच आज

Update: 2012-12-20 00:00 GMT

पुणे | इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला हारने की शर्मिंदगी झेल रही भारतीय टीम को पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में खोया आत्मविश्वास हासिल करके खेलना होगा। इंग्लैंड के हाथों अपनी सरजमीं पर 28 साल में पहली टेस्ट श्रृंखला हारने के बाद आलोचकों के निशाने पर आए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को इन मसलों को हाशिये पर रखकर अपने खिलाड़ियों का मनोबल बढाना होगा। टीम में सुरेश रैना, रोहित शर्मा और अंबाती रायुडू जैसे युवाओं की मौजूदगी उत्साह भरने का काम करेगी। ये तीनों टेस्ट टीम में नहीं थे लेकिन रणजी खेलने के कारण मैच के लिए फिट हैं। रणजी ट्राफी में फार्म में रहे शर्मा ने पिछली बार इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप के मैच में नाबाद 55 रन बनाये थे। भारत वह मैच 90 रन से जीता था। टी20 क्रिकेट के बादशाह युवराज सिंह भी टेस्ट श्रृंखला की नाकामी को भुलाकर ताबड़तोड़ क्रिकेट में अपने रसूख के मुताबिक खेलना चाहेंगे। सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग दो मैचों की यह श्रृंखला नहीं खेल रहे जिससे अजिंक्य रहाणे को मौका दिया जाएगा। रहाणे ने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में पिछले साल खेले गए टी20 मैच में 61 रन बनाये थे। टी20 और वनडे क्रिकेट के शानदार बल्लेबाज धोनी मैच विनर रहे हैं। आखिरी टेस्ट में शतक जमाकर फार्म में लौटे विराट कोहली बल्लेबाजी और फील्डिंग दोनों को मजबूती देंगे। नई गेंद अशोक डिंडा, अभिमन्यु मिथुन, भुवनेश्वर कुमार और परविंदर अवाना जैसे युवाओं के हाथ में होगी। जहीर खान नहीं खेल रहे हैं। डिंडा और अवाना टेस्ट टीम में थे लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। मिथुन को कर्नाटक के तेज गेंदबाज आर. विनय कुमार के घायल होने के कारण मौका दिया गया है। स्पिन गेंदबाजी का जिम्मा आर. अश्विन संभालेंगे जो टेस्ट मैचों में नाकाम रहे थे। रविंदर जडेजा और पीयूष चावला भी टीम में है। इंग्लैंड ने पूरी नई टीम टी20 मैचों के लिए उतारी है। एलेस्टेयर कुक की अगुवाई वाली टेस्ट टीम स्वदेश लौट चुकी है और अब टी20 टीम के कार्यवाहक कप्तान ईयोन मोर्गन हैं। वह घायल स्टुअर्ट ब्रॉड की जगह कप्तानी करेंगे। इंग्लैंड ने टी20 विशेषज्ञों एलेक्स हेल्स, जोस बटलर, जेड डर्नबाक, जेम्स ट्रेडवेल, माइकल लम्ब, ल्यूक राइड और डैनी ब्रिग्स को टीम में शामिल किया है। टेस्ट टीम में से सिर्फ मोर्गन, टिम ब्रेसनन, विकेटकीपर जोनी बेयरस्टा, समित पटेल और जो रूट रूके हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच द्विपक्षीय श्रृंखला में खेले गए तीनों टी20 मैच इंग्लैंड ने जीते हैं। सहारा स्टेडियम पर यह पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच होगा। 

Similar News