उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के घोसला गांव में एक युवती से छे़डछ़ाड के बाद हुए उपद्रव के चलते लगाया गया कफ्र्यू दूसरे दिन भी जारी है। छे़डछ़ाड के आरोपियों के अलावा उपद्रवियों की गिरफ्तारी का दौर जारी है और गांव व आसपास के इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती है। महिदपुर क्षेत्र के राघवी थाने के घोसला गांव में रविवार को एक स्कूली छात्रा से कुछ मनचलों ने छे़डछ़ाड की थी। इस घटना के विरोध में लोंगों का गुस्सा भ़डका और वे तो़डफो़ड व आगजनी पर उतर आए। हालात बिग़डते देख प्रशासन ने घोसला गांव में कफ्र्यू लगा दिया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हालात काबू में है, कफ्र्यू दूसरे दिन भी जारी है और इसमें ढील नहीं दी गई है। छे़डछ़ाड के आरोपियों के अलावा उपद्रव करने वालों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। बताया गया है कि घोसला में कफ्र्यू के बाद पुलिस की तैनाती है और लगातार गश्ती का दौर जारी है।