फाइनल में पाक से हारी भारतीय हॉकी टीम

Update: 2012-12-28 00:00 GMT

दोहा | भारतीय हॉकी के लिए साल का अंत निराशाजनक तरीके से हुआ जब टीम दूसरी एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी हॉकी श्रृंखला के फाइनल में पाकिस्तान से 4 -5 से हार गई और खिताब पर कब्जा बरकरार रखने में नाकाम रही। अनुभवी खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में भारत की युवा टीम ने कतर की राजधानी दोहा में अपनी चिर-प्रतिद्वंद्वी और अनुभवी टीम को कड़ी चुनौती दी, लेकिन अंत में पाकिस्तानी टीम ने बाजी मार ली। भारतीय टीम ने श्रृंखला के राउंड राबिन मैच में पाकिस्तान को 2-1 से शिकस्त दी थी, लेकिन फाइनल में टीम इस लय को बरकरार नहीं रख सकी।उप महाद्वीप की दो शीर्ष हाकी टीमों के बीच यह बराबरी का मुकाबला था, जिसमें दोनों टीमों ने गोल किए लेकिन पाकिस्तानी टीम अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए चैम्पियन बनी। गौरतलब है कि पिछले साल भारत ने चीन के ओडरेस में हुए फाइनल में पेनल्टी शूटआउट में पाकिस्तान को 4-2 से हराकर खिताब अपने नाम किया था।मैच का पहला गोल पाकिस्तान की ओर से मुहम्मद वकास ने सातवें मिनट में किया जिसके कुछ देर बाद ही भारत के एस वी सुनील ने नौवें मिनट में गोल दाग कर स्कोर बराबर किया। मुहम्मद वकास ने 57वें मिनट में दूसरा गोल किया जबकि पाकिस्तान के लिए मुहम्मद इमरान ने 48वें और 64वें मिनट में दो गोल और सफकत रसूल ने 42वें मिनट में एक गोल किया।भारत के एस वी सुनील के अलावा उपकप्तान वी आर रघुनाथ ने 21वें मिनट, गुरविंदर सिंह चांडी ने 55वें मिनट और रुपिंदर पाल सिंह ने 59वें मिनट में गोल दागे। 

Similar News