भारत ने इटली के दूत को तलब किया

Update: 2012-02-16 00:00 GMT

 नई दिल्ली। भारत ने केरल के कोल्लम तट के पास इटली के एक जहाज के सुरक्षागार्डों द्वारा भारतीय मछुआरों को जलदस्यु समझकर मारने की घटना पर विरोध दर्ज कराने के लिए इटली के दूत को तलब किया है। अपनी सफाई देने के लिए इटली के दूत विदेश मंत्रलाय पहुंच चुके हैं।
गौरतलब है कि कोल्लम के पास समुद्र में इटली के जहाज पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने गोली मारकर 2 भारतीय मछुआरों की हत्या कर दी थी। इस मामले में इटली के जहाज के गार्ड को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। इटली के गार्ड ने कहा कि उनके जहाज पर हमला किया गया, जिसके बचाव में उन्हें गोली चलानी पड़ी थी। 

Similar News