युवराज का ट्यूमर लगभग खत्म

Update: 2012-02-16 00:00 GMT

 नई दिल्ली। भारतीय बल्लेबाज़ युवराज सिंह ने सुबह-सुबह एक ख़ुशी की

खबर देशवासियों को दी है। युवराज ने आज सुबह ट्विट किया कि उनका ट्यूमर ख़त्म हो चुका है, और वे जल्दी ठीक होने वाले हैं ।
 फेफड़े में ट्यूमर के कारण हुए कैंसर से जूझ रहे भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर गुरुवार सुबह करीब 10.45 बजे ट्वीट कर अपने फैन्स को खबर दी कि ट्यूमर लगभग खत्म हो गया है।
ट्वीट पर युवी ने कहा, ' डॉ. लॉरेंस से आज बहुत ही अच्छी खबर मिली। आज मेरी स्कैन रिपोर्ट देखकर उन्होंने बताया कि ट्यूमर लगभग खत्म हो चुका है। ट्रीटमेंट का दूसरा दौर शुरू हो गया है। '
गौरतलब है कि भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी युवी इस समय बोस्टन के कैंसर रिसर्च इंस्टिट्यूट में इलाज चल रहा है। मीडिया में युवराज के कैंसर की खबर आने के बाद कुछ दिन पहले ही युवी ने ट्विटर पर अपनी तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें वह गंजे नज़र आ रहे थे।
तस्वीर के साथ उन्होंने मेसेज लिखा था 'आखिरकार, बाल चले गए।' इससे पहले उन्होंने लिखा था, 'मैं कठिन समय में एक मजबूत इंसान की तरह कैंसर से लड़ूंगा और वापसी करूंगा, क्योंकि मेरे साथ पूरे देश की दुआएं हैं। मेरी प्रिवेसी का सम्मान करने और सपोर्ट करने के लिए मैं मीडिया का शुक्रगुजार हूं।'
30 वर्षीय युवराज पिछले महीने ही इलाज के लिए अमेरिका गए थे। उनका इलाज मार्च के आखिरी हफ्ते तक चलेगा जिसके बाद अप्रैल में रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम शुरू होगा।
बायें हाथ के इस बल्लेबाज को इससे पहले अमेरिका के मशहूर साइकिलिस्ट लांस आर्मस्ट्रांग से मेसेज मिला था जिन्होंने स्वयं कैंसर से उबरकर जबर्दस्त वापसी की थी। युवराज ने ट्वीट किया, 'लांस आर्मस्ट्रांग के संदेश से मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। शुक्रिया लांस। उम्मीद जगी है कि हमारी जल्द मुलाकात हो सकती है।' युवराज ने आर्मस्ट्रांग के मेसेज की फोटो भी पोस्ट की थी। जिस पर लिखा था, 'युवी मैं आपको बताना चाहता हूं कि लिवस्ट्रांग की पूरी टीम आपके साथ है।' 

Similar News