दिलशान की दिलरुबा थीं फिक्सिंग विवाद में फंसी नूपुर

Update: 2012-03-21 00:00 GMT


लंदन.मैच फिक्सिंग विवाद में फंसी बॉलीवुड मॉडल नूपुर मेहता ने अपने बयान से एकबार फिर सनसनी मचा दी है। नूपुर ने यह खुलासा किया है कि उनका श्रीलंकाई बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान के साथ अफेयर था। डेली मेल में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक नूपुर और दिलशान की मुलाकात 2009 में इंग्लैंड में हुए ट्वेंटी-20 वर्ल्डकप के दौरान हुई थी। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले लंदन के अखबार द संडे टाइम्स ने नूपुर की एक तस्वीर छापी थी। उस रिपोर्ट में यह दावा किया गया था कि नूपुर जैसी हॉट मॉडल क्रिकेटरों को फंसाने में सटोरियों की मदद करती हैं। इसके बाद नूपुर ने किसी भी क्रिकेटर के साथ संबंध होने की बात को नकारा था। लेकिन अब उन्होंने खुद ही यह खुलासा कर मामले को फिर तूल दे दिया है।

Similar News