यकीन करना मुश्किल था कि मुझे कैंसर है: युवराज सिंह

Update: 2012-04-11 00:00 GMT

नई दिल्ली। अमेरिका में कैंसर का इलाज कराने के बाद भारत लौटे भारतीय किक्रेटर युवराज सिंह मीडिया से मुखातिब हुए। भारतीय किक्रेटर युवराज सिंह ने कहा कि लांस आर्मस्ट्रांग से मुझे प्रेरणा मिली है। युवराज ने कहा कि विश्वास करना मुश्किल था कि मुझे कैंसर है। मेरी मां ने मुझे बहुत ताकत दी।


युवराज सिंह ने कहा कि मैं सभी दोस्तों का शुक्रिया करता हूं। युवराज सिंह ने कहा कि खुशकिस्मत था कि कैंसर का जल्दी पता चल गया। तकलीफ के बारे में किसी को नहीं बताया था। डाक्टर का कहना है कि कामयाब रही है कीमाथेरपी। युवी के सकरात्मक सोच ने कैंसर को मात दे दी। इलाज के दौरान पूरे वक्त मां साथ थी। युवराज ने अपने प्रशंसकों से कहा कि उम्मीद है कि जल्द ही मैदान में वापसी करूंगा, मगर जल्दी मैदान में आना आसान नहीं है। मैच देखता था तो हताशा होती थी।

 

बोस्टन में कैंसर का इलाज कराने के बाद सोमवार को दिल्ली पहुंचे थे। स्वदेश लौटने पर मां शबनम के अलावा कइयों ने उनका जोरदार स्वागत किया। युवराज 26 जनवरी को कीमोथैरेपी कराने अमेरिका गए थे। युवराज से मिलने महान क्रिकेटर अनिल कुंबले समेत उनके कई दोस्त अमेरिका भी गए थे।

Similar News