यूपी में गठित होगा किसान आयोग

Update: 2012-04-11 00:00 GMT


लखनऊ। प्रदेश के किसानों की समस्याओं का निराकरण करने के लिए किसान आयोग गठित किया जाएगा। कृषि मंत्री ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसान आयोग के गठन के प्रस्ताव को अमली जामा पहनाने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये जा चुके हैं।


उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा है कि प्रदेश के जिन इंटरमीडिएट कॉलेजों और कृषि महाविद्यालयों में कृषि की पढ़ाई हो रही है, उनमें मृदा परीक्षण प्रयोगशालाएं स्थापित करने पर विचार किया जाए। इस कार्य को विकासखंड स्तर तक ले जाने की जरूरत पर उन्होंने जोर दिया। कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश में जैविक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके लिए हरी खाद की समुचित व्यवस्था करने के लिए महकमे के अफसरों को विशेष कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया गया है।

 

राजकीय कृषि प्रक्षेत्रों तथा किसानों के खेतों में ढैंचा के बीज उत्पादन के लिए भी उन्होंने विभागीय अधिकारियों को कार्यवाही करने के लिए कहा। यह भी ताकीद किया कि बीज उत्पादकों को बीज उत्पादन के लिए दी जाने वाली धनराशि सीधे उनके बैंक खाते में भेजी जाए।

Similar News