फिटनेस के आधार पर संन्यास का फैसला लेंगे धौनी

Update: 2012-05-02 00:00 GMT

चेन्नई। भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने 2013 में अपने संन्यास की योजना को लेकर हो रही बातों को बकवास करार दिया। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया दौरे में उनके बयान को बढ़ा चढ़ाकर पेश किया गया और उनके इस बारे में फैसला करने में अभी समय है। इस साल जनवरी में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे में धौनी ने कहा था कि अगर उन्हें 2015 विश्व कप में खेलना है, तो उन्हें टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना पड़ सकता है।


धौनी ने मंगलवार को यहां कहा कि वह अपने संन्यास पर फैसला फिटनेस के आधार पर लेंगे। उन्होंने कहा कि 2013 के अंत तक मुझे देखना होगा कि मेरे शरीर की क्या स्थिति है, क्या मैं 2015 में 50 ओवर का विश्व कप खेल सकता हूं। अगर मैं तब पूरी तरह फिट नहीं हुआ, तो मुझे युवाओं के लिए जगह बनानी होगी। अगर मुझे लगेगा कि मैं सिर्फ 2014 के अंत तक खेल सकता हूं, तो मुझे वनडे प्रारूप छोड़ना होगा। फिर मैं 2015 विश्व कप नहीं खेल पाऊंगा। वनडे करियर को आगे बढ़ाने का कोई मतलब नहीं है।

 

धौनी ने कहा कि आपको एक अनुभवी विकेटकीपर की जरूरत है। यह काफी अहम स्थान है। विकेटकीपर हमेशा आधा कप्तान होता है। वह पूरा क्षेत्ररक्षण सजाता है और कप्तान को बताता है कि बल्लेबाजी छोर से कैसा लग रहा है। ऐसा नहीं है कि मैं अभी संन्यास ले रहा हूं या मुझे 2013 में संन्यास लेना होगा। अब भी डेढ़ साल बचा है। किसी को नहीं पता कि क्या होगा, क्या पता कोई बड़ी चोट लग जाए और मैं क्रिकेट ही नहीं खेल पाऊं। जीवन में ऐसा हो सकता है। लेकिन मेरी योजना तब के लिए है, जब सब कुछ सही दिशा में हो।

Similar News