भारत मंदी में भी अव्वल

Update: 2012-06-18 00:00 GMT

नई दिल्ली। भले ही दुनिया में मंदी की आशंका जताई जा रही है, लेकिन उभरते बाजार की बदौलत भारत संपदा बाजार (वेल्थ मार्केट) की सूची में बढ़त की ओर है। एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत साल के अंत में इस सूची में छठे स्थान पर विराजमान हो सकता है। पिछले साल भारत ने स्पेन को पछाड़कर संपदा बाजार में 10वां स्थान हासिल किया था। डाटामॉनिटर 2012 की वैश्विक संपदा बाजार रिपोर्ट में कहा गया है कि यूरो के भविष्य को लेकर अनिश्चितता और यूरोप के ऋण संकट की वजह से समस्याएं बनी रहेंगी, पर इन सबके बीच कुछ उभरते बाजाराें के आगे बढ़ने की संभावना है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत अपनी बेहतर वृद्धि दर के बूते 2012 के अंत तक इस सूची में छठे पायदान पर पहुंच सकता है।

Similar News