प्रणव 28 जून को नामांकन दाखिल करेंगे

Update: 2012-06-25 00:00 GMT
नई दिल्ली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी 28 जून को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। कां
ग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद पार्टी के महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने सोमवार को यहां संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुखर्जी मंगलवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात कर वित्त मंत्री पद से अपना इस्तीफा सौंपेगे। कार्यसमिति की बैठक में मुखर्जी की पिछले चार दशक से अधिक कांग्रेस पार्टी की सेवाओं को सराहा गया और उन्हें विदाई भी दी गई। मुखर्जी कार्यसमिति के वरिष्ठतम सदस्यों में से एक हैं।

Similar News