पाक को खला 'टाइगर' का ट्रेलर

Update: 2012-07-10 00:00 GMT



पाकिस्तान सेंसर बोर्ड को अब सलमान की फिल्म एक था टाइगर से परेशानी होने लगी है। हाल ही में पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेट्री अथॉरिटी ने सभी अखबारों, चैनलों और न्यूज चैनलों को हिदायत दी है कि वह इस फिल्म के ट्रेलर न दिखाएं। उनका कहना है कि फिल्म हिंदुस्तान-पाकिस्तान के मुद्दे पर बनी है और आईएसआई और रॉ के बारे में दिखाया गया है। साथ ही यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज हो रही है। इससे पहले मार्च में पाकिस्तान सेंसर बोर्ड ने सैफ की फिल्म एजेंट विनोद पर भी बैन लगाने को कहा था। उनका कहना था कि वह फिल्म पाकिस्तान की एजेंसी आईएसआई की छवि को खराब करती है। और तो और फिल्म डर्टी पिक्चर का टेलिकास्ट भी पाकिस्तानी में बैन था। खैर, उसके अलग कारण थे। पर अब एक था टाइगर जैसी रोमांटिक थ्रिलर फिल्म पर रोक लगाना बिल्कुल गलत करार दिया जा रहा है।.

Similar News