नई दिल्ली। पूरा उत्तर भारत गुरुवार की शाम भूकंप के झटकों से हिल उठा। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई है। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदूकुश इलाके में था। भारत के अलावा पाकिस्तान, अफगानिस्तान में भी झटके महसूस किए गए। जम्मू-कश्मीर में करीब 20 सेकंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और दिल्ली में भी झटके महसूस किए गए।