मुंबई | पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्
उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तानी टीम को चैंपियन्स लीग ट्वेंटी-20 में आमंत्रित किए जाने में मेरी ज्यादा दिलचस्पी नहीं थी। मेरी ज्यादा दिलचस्पी दोनों देशों के एक दूसरे के खिलाफ खेलने में थी।’’ इस बीच पूर्व पाकिस्तानी कप्तान जहीर अब्बास ने भारत पाक के क्रिकेटिया रिश्ते बहाल होने पर खुशी जताई। उन्होंने कहा, ‘‘सबसे अच्छा उपचार खेलना है। कम से कम देश क्रिकेट देखने में व्यस्त रहेगा। भारत पाक के रिश्ते क्रिकेट के लिए अच्छे होंगे। दोनों देशों को प्रत्येक साल क्रिकेट खेलनी चाहिए। यह बहुत अच्छा संकेत है।’’