नए सत्र में विजई शुरुआत करने उतरेगा भारत

Update: 2012-07-20 00:00 GMT

आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच उसने मार्च में दक्षिण अफ्रीका से खेला था। दू

सरी ओर मेजबान टीम आत्मविश्वास से ओतप्रोत है जिसने पाकिस्तान को वनडे और टेस्ट सीरीज में हराया है। वैसे भारतीय टीम पाकिस्तान की तरह नहीं है और लगातार अच्छे प्रदर्शन की ललक उसमें कूट कूटकर भरी है। धौनी ने कहा कि श्रीलंका की परिस्थितियों से भारतीय खिलाड़ी बखूबी वाकिफ है लिहाजा खुद को यहां के अनुरूप ढ़ालना कोई चुनौती नहीं होगी। भारतीय कप्तान ने कहा कि दो महीने के ब्रेक से खिलाड़ियों को फायदा मिला है लिहाजा नए सत्र की शुरूआत वे जीत के साथ करना चाहेंगे। श्रीलंका में सितंबर अक्टूबर में टी20 विश्वकप होना है। धौनी ने खुशी जताई कि मौजूदा दौरे पर आये अधिकांश खिलाड़ी टी20 विश्वकप टीम के संभावितों में हैं।

Similar News