रहस्य बनी फुटपाथ पर बेहोश मिली महिलाएक अधिकारी पर लगाए धोखाधड़ी के आरोप

Update: 2012-07-20 00:00 GMT

ग्वालियर | बुधवार की रात जीवाजी क्लब के सामने

फुटपाथ पर बेहोशी की हालत में मिली महिला ने होश आने पर उसकी ऐसी हालत के लिए एक उपायुक्त को जिम्मेदार ठहराते हुए उस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जयारोग्य के आईसीयू में भर्ती इस महिला निशा शर्मा पत्नी अखिलेश शर्मा निवासी गोपाल पुरा मुरैना हाल निवासी माधौ नगर ने सुबह होश में आने पर पुलिस को बताया कि संभागायुक्त कार्यालय में पदस्थ उपायुक्त आरएस भारती को उसने एक युवक की नौकरी लगवाने के लिए चार लाख रुपए दिए थे। जब युवक की नौकरी नहीं लगी तो उसने पैसे वापस मांगे जिसे देने के लिए उक्त अधिकारी ने बुधवार की शाम उसे मुरार सर्किट हाउस पर बुलाया था। यहां पहुंचने के बाद उसे कोलड्रिंक्स दी गई जिसे पीते ही वह बेहोश हो गई। उसके बाद नहीं मालूम कि उसके साथ क्या हुआ। होश में आने पर उसने अपने आप को अस्पताल में पाया। महिला ने पुलिस अधिकारियों से उसके पैसे वापस दिलवाने की गुहार की है । उधर इस मामले की एक महत्वपूर्ण कड़ी उक्त महिला का पति घटना की जानकारी मिलने के बाद कम्पू थाने पहुंच गया था लेकिन उसके बाद सुबह से गायब है। 

Similar News