रामदेव को जोर का झटका, बालकृष्ण अरेस्ट

Update: 2012-07-20 00:00 GMT

देहरादून।  हालांकि, पहले ही स्थानीय पुलिस उन्हें हिरासत में ले चुकी थी। 9 अगस्

त से दिल्ली में ब्लैक मनी वापस लाने को लेकर आक्रामक आंदोलन चलाने की घोषणा कर चुके रामदेव को अपने सबसे करीबी बालकृष्ण की गिरफ्तारी से बड़ा झटका लगा है। बताया जा रहा है कि बालकृष्ण को यह उम्मीद नहीं थी कि उनके खिलाफ इतनी तेजी से कार्रवाई होगी। सुबह उनके वकील ने बताया था कि वह कोर्ट में ऐप्लिकेशन दायर कर बालकृष्ण के न पेश हो पाने की वजह बताएंगे, जिससे तारीख बढ़ाई जा सके।इस मामले में सीबीआई 10 जुलाई को ही आचार्य बालकृष्ण के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। इसमें बालकृष्ण को पासपोर्ट अधिनियम के अलावा धोखाधड़ी की धाराओं में भी आरोपी बनाया गया है। बालकृष्ण के अलावा खुर्जा संस्कृत कॉलेज के प्रिंसिपल नरेश चंद्र द्विवेदी को भी आरोपी बनाया गया है। सीबीआई ने आरोप लगाया है कि नरेश चंद्र अरसे से फर्जी मार्कशीट का धंधा करते रहे है। आरोपों के मुताबिक, बालकृष्ण को आचार्य की फर्जी डिग्री दिलवाने में इन्हीं की भूमिका है। करीब 10 पेज की चार्जशीट में सीबीआई ने 58 दस्तावेजी सबूत और 16 गवाहों की सूची फाइल की है। सीबीआई ने बालकृष्ण की नेपाली नागरिकता के बारे में अभी जांच पूरी न होने की बात कही है। इस बारे में सीबीआई की जांच जारी है, लिहाजा दूसरी चार्जशीट फाइल की जा सकती है। 

Similar News