अन्य जिलों में पंचशील नगर का नाम बदलकर हापुड़, ज्योतिबा फूले नगर का नाम अमरोहा, महामाया नगर का नाम हाथरस, कांशीराम नगर का नाम कासगंज, रमाबाई नगर का नाम कानपुर देहात, प्रबुद्ध नगर का नाम शामली और भीमनगर का नाम बदलकर बहजोई कर दिया गया है। इन जिलों में ज्यादातर के नाम वही रखे गए हैं, जिन नामों से इन जिलों को पहले जाना जाता था।
कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया कि छत्रपति साहू जी महाराज मेडिकल यूनिवर्सिटी का नाम फिर से पुराना ही होगा। इसे केजीएमयू कहा जाएगा।