दो दिनों में गिरा 74.6 मि.मी. पानी,एक और सिस्टम आने की संभावना

Update: 2012-07-27 00:00 GMT

ग्वालियर| देर आए, पर दुरुस्त आए की तर्ज पर मानसून अंचल प

र मेहरबान होते दिख रहा है। गुजरे मंगलवार की रात से रह-रहकर अंचल में कहीं झमाझम, तो कहीं रिमझिम बारिश का दौर लगातार जारी है। इन दो दिनों में ग्वालियर शहर में 74.6 मि.मी. बारिश हो चुकी है। इसे मिलाकर इस सीजन में अब तक 315.0 मि.मी. बारिश दर्ज की जा चुकी है। मौसम के जानकारों की मानें, तो फिलहाल बारिश का क्रम थमने वाला नहीं है क्योंकि बंगाल की खाड़ी से अगले दो दिन बाद अंचल में एक और मानसूनी सिस्टम आने की संभावना है।  यहां बता दें कि लगभग एक पखवाड़े बाद 24 जुलाई से मानूसन अंचल में दूसरी बार सक्रिय हुआ है। इसी के बाद से ग्वालियर और चम्बल अंचल में रुक-रुककर मध्यम गति से बारिश हो रही है। बुधवार की रात से गुरुवार शाम तक ग्वालियर शहर में 57.0 मि.मी. बारिश दर्ज की गई है। गुरुवार को दिन भर घने और काले बादल छाए रहे। अधिकांश समय तक सूर्यदेव बादलों के आगोश में ही समाए रहे। दोपहर में जब बादल बिखरे, जब थोड़ी देर के लिए सूरज को चमने का मौका अवश्य मिला। मौसम विज्ञान केन्द्र ग्वालियर के अनुसार आज अधिकतम तापमान गतरोज की अपेक्षा 1.8 डिग्री बढ़त के साथ 30.1 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.8 डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान भी 1.5 डिग्री बढ़कर 25.1 डिग्री पर पहुंच गया, जो सामान्य से महज 0.6 डिग्री कम है। इसी प्रकार प्रात: की आर्द्रता 97 प्रतिशत रही। शाम की आर्द्रता भी 97 प्रतिशत दर्ज की गई। मौसम विज्ञान केन्द्र ग्वालियर के प्रभारी उमाशंकर चौकसे ने बताया कि राजस्थान से ग्वालियर होते हुए बंगाल की खाड़ी तक ट्रप लाइन बनी हुई है। इसके अलावा अपर एयर साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम भी बना हुआ है। इसके प्रभाव से अगले 24 घण्टे के दौरान भी अंचल में कहीं तेज, तो कहीं मध्यम गति से बारिश का क्रम जारी रहने की संभावना है। इधर मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल के मुख्य मौसम विज्ञानी डी.पी. दुबे ने बताया कि ग्वालियर के पास बना अपर एयर साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम अब पहले से कुछ कमजोर हो गया है इसलिए अगले 24 घण्टे के दौरान बारिश मध्यम गति से होने की ही संभावना है। उन्होंने यह भी बताया कि अगले दो दिनों में बंगाल की खाड़ी से एक और मानसूनी सिस्टम आने वाला है। इससे ग्वालियर एवं चम्बल अंचल सहित मध्यप्रदेश के अन्य भागों में भी अच्छी बारिश होने की संभावना है।  
जिले में अब तक 231.5 मि.मी. वर्षा
ग्वालियर जिले में अब तक 231.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हो चुकी है। गुरूवार सुबह 8 बजे तक यह वर्षा रिकॉर्ड की गई है। गत वर्ष इस अवधि में 445.8 मि.मी. औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई थी। उल्लेखनीय है कि जिले की सामान्य वर्षा 751.2 मिमी. है। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 26 जुलाई को प्रात: 8 बजे तक वर्षा मापी केन्द्र मुरार में 232.2 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई है। इसी प्रकार वर्षा मापी केन्द्र घाटीगांव (बरई) में 223 मि.मी., डबरा में 264 मिमी. और भितरवार में 208.9 मिमी. वर्षा दर्ज की गई है। गुरूवार को प्रात: 8 बजे तक मुरार में 38.3 मिमी., घाटीगांव में 43 मिमी., डबरा में 27 मिमी. एवं वर्षा मापी केन्द्र भितरवार में 73 मिमी. वर्षा दर्ज हुई है। 

Similar News