भारत में हैं विश्व के सबसे अधिक कुष्ठ रोगी

Update: 2012-07-29 00:00 GMT

नई दिल्ली । विश्व में सबसे अधिक कुष्ठ रोगी भारत में पाए जाते हैं। चैंका देने वाले एक आंकड़े में यह बातें सामने आयी है। आकड़ों के अनुसार पूरे विश्व के 55.5 फीसदी कुष्ठ रोगी भारत में पाए गए हैं जो सबसे अधिक हैं। विदित हो कि 2005 में भारत को कुष्ठ रोग से मुक्त घोषित किया जा चुका है। लेकिन इन आकड़ों के आने के बाद जाहिर हो गया है कि आज फिर इस रोग ने भारत में पांव जमाने शुरू कर दिए हैं।अंतरराष्ट्रीय कुष्ठ संघ के अध्यक्ष एस.डी. गोखले ने बताया है कि साल 2010 में विश्व में कुष्ठ रोग के 2,28,474 मामले सामने आए जिनमें से एक लाख 26 हजार 800 रोगी भारत के थे।गोखले ने कहा कि अगर केंद्र और राज्य सरकारें इस तथ्य को गंभीरता से नहीं लेती हैं और कुष्ठ को खत्म करने के लिए कदम नहीं उठाती हैं तो समस्या और गंभीर हो सकती है।उन्होने कहा कि कुष्ठ प्रभावित रोगियों की समस्याओं के समाधान के लिए आईएलयू ने एलएपी का मानवाधिकार प्रकोष्ठ गठित करने का फैसला किया है, ताकि उनकी सामूहिक एवं व्यक्तिगत समस्याओं को मानवाधिकार आयोग तक ले जा सके।गोखले ने कहा कि इस हफ्ते नगर में तीन दिवसीय सम्मेलन का आयोजन करने वाले आईएलयू ने एक ज्ञापन तैयार किया है जिनमें उनकी समस्याओं के समाधान के लिए 14 मांगें शामिल हैं।



Similar News