पाकिस्तान में था मुम्बई हमले का नियंत्रण कक्ष: चिदम्बरम

Update: 2012-07-04 00:00 GMT

नई दिल्ली केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम ने बुधवार को कहा कि मुम्बई हमले के सिलसिले में

गिरफ्तार सैयद जबीउद्दीन उर्फ अबु जिंदाल से जांचकर्ताओं की पूछताछ के दौरान स्पष्ट हो गया है कि मुम्बई हमले का नियंत्रण कक्ष पाकिस्तान में था। चिदम्बरम ने कहा, ''हमें अब मालूम है कि नियंत्रण कक्ष ने किस प्रकार काम किया। मैं समझता हूं कि सभी कड़ियों को आपस में जोड़ा जा रहा है। अब ज्यादा समय तक कोई मुम्बई में घटी घटना के बारे में इंकार नहीं कर पाएगा, यह भी कि हमले के पहले और हमले के दौरान इसका नियंत्रण कक्ष पाकिस्तान में था। भारतीय नागरिक अबु जिंदाल ने जांचकर्ताओं से पूछताछ में स्वीकार किया है कि वर्ष 2008 में मुम्बई हमले के समय वह कराची स्थित नियंत्रण कक्ष में मौजूद था। जिंदाल को सऊदी अरब ने भारत को प्रत्यर्पित किया था, जिसके बाद हवाई अड्डे पर उसे 21 जून को गिरफ्तार किया गया।

Similar News