भारत के लिए रोबोट सैनिक तैयार कर रहा है डीआरडीओ

Update: 2012-07-06 00:00 GMT

कोयंबटूर। कोयंबटूर में उच्चस्तरीय अधिकारी ने बताया कि रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआर

डीओ) भारत के लिए रोबोट सैनिक तैयार कर रहा है। रोबोट सैनिक तैयार करने की यह प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है। डीआरडीओ के डायरेक्टर जनरल वीके सारस्वत ने रिपोटर्स को बताया कि यह सैनिक सुरंग खोदने में माहिर होंगे जो कि सेनाओं की मदद करेगा। रोबोटिक सैनिक बनाने का काम डीआरडीओ की बैंगलोर और पुणे यूनिट पर चल रहा है। 

Similar News