पाकिस्तानी सेना के शिविर पर हमला, सात की मौत

Update: 2012-07-09 00:00 GMT

इस्लामाबाद | पाकिस्तान के पूर्वी गुजरात जिले में सोमवार को एक सैन्य शिविर पर हुए आतंकवादी हमले में छह सैनिकों और एक पुलिसकर्मी की मौत गई है। सेना के मुताबिक लाहौर से 120 किमी दूर चेनाब नदी के नजदीक बने इस शिविर पर सोमवार को सुबह 5:30 बजे कार और मोटर साइकल पर सवार होकर आए आतंकवादियों ने हमला कर दिया। आतंकियों ने सुबह की नमाज के बाद शिविर में वापस लौट रहे जवानों पर गोलीबारी और ग्रेनेड फेंक कर हमला किया। इसके बाद वे भाग गए। हमले में शिविर के नजदीक तैनात एक पुलिसकर्मी की भी मौत हो गई। घायलों के नजदीक के शहर गुजरांवाला के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पांच घायलों में से दो की हालत नाजुक है। सेना का यह शिविर 45 दिन पहले  हेलीकॉप्टर दुर्घटना में लापता हुए एक अधिकारी को खोजने के लिए लगाया गया था।

Similar News