मैं राजनीति से परे हूँ: किरण बेदी

Update: 2012-08-27 00:00 GMT


नई दिल्ली ।
अन्ना हज़ारे की सहयोगी किरण बेदी ने आज इस बात का खंडन किया है कि वे भाजपा से औपचा

रिक रूप से जुड़ने जा रहे हैं। जनलोकपाल के समर्थन में आंदोलन चलाने वाले अन्ना हजारे की समर्थक किरण बेदी ने कहा कि वो गैर-राजनीतिक व्यक्ति हैं। जो लोग ऐसे आरोप लगा रहे हैं, ये उनके अपने सपने हैं और आरोप हैं। इस बात में कोई हकीकत नहीं है। मैं राजनीति से परे हूँ। उन्होने अपनी सफाई में कहा कि अगर मैं ऐसी होती तो दिल्ली की पुलिस आय़ुक्त बन गई होती। जिन लोगों का राजनीतिक गॉडफादर होता है, वो ही पुलिस कमिश्नर बनता है। बेदी ने घेराव में अरविंद केजरीवाल का साथ न देने पर मतभेद होने की बात को नकारते हुए कहा कि कैग की रिपोर्ट के बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के नेता नितिन गडकरी के घर के घेराव का आह्वान किया था। बेदी ने इससे असहमति जताते हुए कहा था कि वह सत्ताधारी दल के नेताओं के घर के घेराव के पक्ष में हैं क्योंकि अभी विपक्ष इस बारे में कुछ भी करने की स्थिति में नहीं है।



Similar News