अम्बाह | अम्बाह पुलिस ने एक मोटरसाइकिल चोर गिरोह को पकड़ा है। पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनसे 10 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। पुलिस ने चोर गिरोह से 50 लीटर शराब भी बरामद की है। अम्बाह पुलिस को सूचना मिली कि रतन बसई निवासी अनिल तोमर मोटरसाइकिल चोरी की बारदातों को अंजाम देता है। उसके घर पर चोरी की कई मोटरसाइकिलें रखीं हैं।
पुलिस ने अनिल के घर दबिश देकर 10 मोटर साइकिलें बरामद कीं हैं। पुलिस ने गिरोह के अन्य साथी रतन बसई निवासी सूरत सिंह, मंजू उर्फ मंगल सिंह और भूरा तोमर को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बरामद मोटर साइकिलों में दो डिस्कवर, दो स्पेल्डर, दो सीडी डान, एक पल्सर, एक टीव्हीएस स्टार सीटी, एक पैसनप्रो और एक प्लेटिना है।