गुजरात। योगगुरु बाबा रामदेव ने आज एक बार फिर सरकार पर हमला बोलते हुए कहा
गुजरात। योगगुरु बाबा रामदेव ने आज एक बार फिर सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कालाधन मामले में जिन लोगों का नाम सामने आया है, सरकार खुद उनसे पैसा मांग रही है। गुजरात के आणंद में कालेधन के मुद्दे बोलते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि कालेधन को राष्ट्रीय संपत्ति घोषित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह जांच एजेंसी सरकार की कठपुतली बन कर रह गई है। सीबीआइ को स्वतंत्र होना चाहिए। 9 अगस्त से दिल्ली के रामलीला मैदान में आंदोलन करने जा रहे रामदेव ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त लोकपाल की मांग उठाई। योग गुरु ने कहा कि देश से भ्रष्टाचार खत्म करना ही उनका मकसद है। रामदेव ने कहा कि आज देश में चपरासी से लेकर पीएमओ तक घूसखोरी चलती है। बाबा रामदेव ने मजबूत लोकपाल बिल नहीं लाने पर सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार इस काम में असफल रही है। उन्होंने कहा कि सीबीआई का गलत इस्तेमाल नहीं होना चाहिए।