भाजपा नेताओ ने सौपा ज्ञापन

Update: 2012-09-12 00:00 GMT

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी [भाजपा] के नेताओं का एक प्रतिनिधिमं

डल बुधवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिला और नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक [सीएजी] पर सरकार द्वारा बार-बार किए जा रहे हमले को रोकने के लिए हस्तक्षेप करने का उनसे आग्रह किया। भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, 'हमने राष्ट्रपति से मुलाकात की और कहा कि यह आपके लिए जरूरी है कि इसमें हस्तक्षेप करे और सरकार को सलाह दें कि सीएजी पर हमला उचित नहीं है'। उन्होंने कहा कि वह इस मामले को देखेंगे और उचित कार्रवाई करेगे। भाजपा नेता ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी, लेकिन एक संवैधानिक संस्था पर जिस तरह से हमला किया जा रहा है, हमें आशंका है कि संवैधानिक प्राधिकरणों को कमजोर किया जा गौरतलब है कि सीएजी ने हाल में अपनी रपट में कोयला ब्लॉक आवंटन में अनियमितता के कारण सरकारी खजाने को 1.86 लाख करोड़ रुपये नुकसान का अनुमान लगाया है। जिस अवधि के दौरान कोयला ब्लॉक आवंटित किए गए थे, उस दौरान [2004-2009] केंद्रीय कोयला मंत्रालय का प्रभार प्रधानमंत्री के पास था। प्रधानमंत्री ने एक बयान में सीएजी के निष्कर्षो को कई मामलों में दोषपूर्ण बताया है और कहा है कि निष्कर्ष विवादित है।

Similar News