उत्तराखंड: रूद्रप्रयाग में बादल फटा, 19 की मौत

Update: 2012-09-14 00:00 GMT


उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग जिले के उखीमठ में भारी वर्षा के बाद शुक्रवार तड़के बादल फटने से कई गांवों में दर्जनों घर जमींदोज होने से 19 व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी और कई अन्य घायल हो गये.आपदा प्रबंधन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार अभी कई लोगों के मलबे में दबे होने की भी आशंका है और उनको बाहर निकालने के लिये खोज और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है. गुरुवार से जारी लगातार वर्षा के बाद तडके बादल फटने से तिमाड़ा, संसारी, गिरिया, चुन्नी और मंगाली गांव में व्यापक तबाही हुई है. व्यापक तबाही को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने सेना और आईटीबीपी से मदद मांगी है.उधर प्रभावित इलाकों में बिजली और संचार तंत्र ठप्प हो गया है. उंचाई वाले इलाकों में जारी वष्रा के कारण जगह जगह भूस्खलन होने से राष्ट्रीय राजमार्गों सहित कई सडकें यातायात के लिये अवस्द्ध हो गयी हैं.ऋषिकेश बद्रीनाथ और ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग कई जगह भूस्खलन होने से बंद हो गये हैं और दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयी हैं. हालांकि प्रशासन का कहना है कि पुलिस और सीमा सडक संगठन की मदद से मार्गों को खोलने का प्रयास किया जा रहा है.



Similar News