इस्तीफा सौंपने पर तृणमूल कांग्रेस में मतभेद, ममता को मनाने की कवायद तेज
नई दिल्ली | ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार को अल्टीमेटम पर रखा हुआ है. ममता ने अपने मंत्रियों के इस्ती
एफडीआई और महंगाई पर खार खाए बैठी ममता बनर्जी की मान-मनुहार का एक और दौर शुरू हो चुका है. सूत्रों के मुताबिक दीदी को मनाने के लिए ख़ुद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह उनसे बातचीत कर सकते हैं. दरअसल, सोमवार को ही ममता का अल्टीमेटम पूरा हो रहा है. गौरतलब है कि डीजल के दाम बढ़ाने और रिटेल में एफडीआई को मंजूरी देने से नाराज़ ममता ने रोलबैक के लिए सरकार को सीधी चेतावनी दी थी. ऐसे में ममता के अगले कदम को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं. ममता बनर्जी ने सरकार को फ़ैसले वापस लेने के लिए 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया था. इस बीच उन्होंने ये संकेत भी दिए हैं कि तृणमूल कांग्रेस के मंत्री केंद्र सरकार से हट सकते हैं. ममता आगे की रणनीति का ऐलान भी पहले ही कर चुकी हैं. इसके मुताबिक मंगलवार को कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस की बैठक होगी. सूत्रों की मानें तो सरकार के ना झुकने की स्थिति में उसी दिन बैठक के बाद केंद्र सरकार में शामिल तृणमूल के सभी मंत्रियों का इस्तीफ़ादेने का ममता फैसला सुना सकती हैं. केंद्र में तृणमूल के 1 कैबिनेट मंत्री और 6 राज्यमंत्री शामिल हैं.हालांकि कांग्रेस को भरोसा है कि ममता ऐसा कुछ नहीं करेंगी और उन्हें मना लिया जाएगा.