भारत और पाक का महामुकाबला आज

Update: 2012-09-30 00:00 GMT

कोलंबो। सुपर-8 के अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली करारी हार के बाद भारतीय टीम रविवार को अपने दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ेगी। भारत को हर हालत में यह मुकाबला जीतना होगा, क्योंकि एक हार टी-20 विश्व कप प्रतियोगिता से उसकी विदाई की राह सुनिश्चित कर देगी। पाकिस्तान ने सुपर-8 के अपने पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत दर्ज की थी और इस जीत से उसके हौसले बुलंद होंगे। उसकी कोशिश भारत को शिकस्त देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करनी होगी। पाकिस्तान फिलहाल तालिका में ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे स्थान पर है। मैच में पाकिस्तान का पलड़ा भी भारी दिख रहा है क्योंकि उसने विश्व कप के अभ्यास मैच में भारत को शिकस्त दी थी। संयोजन के लिहाज से भी पाकिस्तानी टीम इस समय बेहतर स्थिति में दिखाई दे रही है। उसके पास अच्छे गेंदबाज और स्तरीय बल्लेबाज हैं। भारत के पास बेशक अच्छे बल्लेबाज और कई स्तरीय स्पिनर हैं, लेकिन वे इंग्लैंड को छोड़कर किसी अन्य मुकाबले में अपनी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं कर सके हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली शर्मनाक हार ने भारतीय रणनीतिकारों को अपने फैसलों पर मंथन को मजबूर किया है, लेकिन भारतीय टीम की सबसे बड़ी समस्या आज भी टीम संयोजन ही बना हुआ है। 

Similar News