मुंबई। अमिताभ बच्चन अपने पिता स्वर्गीय हरिवंश राय बच्चन को अपना गुरू मानते हैं। उनके जीवन के अनुभ
वों से उन्होंने बहुत कुछ सीखा है। उन्होंने कहा कि सर्वश्रेष्ठ शिक्षक की बात आने पर मुझे पिताजी ही याद आते हैं। अमिताभ कहते हैं मै गुरुओं में सर्वोच्च स्थान पिताजी को देता हूं। पिताजी की मौजूदगी नहीं है लेकिन उनकी सिखाई बातें मेरे साथ हमेशा रहेंगी। इंसान चाहे कितना ही सफल हो जाए गुरू की अहमियत हमेशा रहती है। गुरू हर परिस्थिति में हमें याद आते हैं और उनकी सिखाई बातों से हम आगे बढ़ते हैं।