मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स की इमारत में भीषण आग पर काबू पाया गया
मुंबई | मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स की इमारत में भीषण आग पर 2 घंटे बाद काबू पा लिया गया। इसे बुझाने में फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां लगी हुई थीं। आग एफआईएफसी नाम की कमर्शियल इमारत में करीब 11 बजे लगी थी। आग 15 मंजिला इस इमारत की 12वीं मंजिल पर लगी थी। इसे बुझाने में फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां लगी हुई थीं। एफआईएफसी यानी फर्स्ट इंटरनेशनल फाइनेंशियल सेंटर टॉवर वह इमारत है, जहां कुछ नए दफ्तर अभी शिफ्ट होने वाले हैं, इसलिए आग लगने के वक्त बिल्डिंग पूरी तरह से खाली थी। इसलिए किसी व्यक्ति की जान जाने या घायल होने की खबर नहीं है।