बैंकॉक | थाईलैंड के गृह मंत्रालय ने देशभर में कार्यरत अपने
कर्मचारियों के फेसबुक के इस्तेमाल पर अगले महीने से पाबंदी लगाने का निर्णय किया है। मंत्रालय का मानना है कि इस सोशल नेटवर्किंग साइट का अत्यधिक इस्तेमाल सरकारी वीडियो कॉन्फ्रेंस के लिए जरूरी बैंडविथ को कम कर रहा है। मंत्रालय ने प्रांतीय गवर्नरों को भेजे पत्र में कहा है कि वे अपने अधीनस्थों को इस नियम से अवगत कराएं। यह 1 अक्टूबर से लागू होगा। पत्र के मुताबिक मंत्रालय के अधिकारी स्थानीय समयानुसार सुबह 8:30 बजे से दोपहर तक और दोपहर 1 बजे से शाम 4:30 बजे तक फेसबुक का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। इसके अलावा ऑडियो-विजुअल डाउनलोड करने की सुविधा देने वाले वेबसाइटों जो कि सरकारी कामों के लिए बेकार हैं, के इस्तेमाल पर भी पाबंदी होगी।