रांची | भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि टीम को रवींद्र जडेजा के रूप में बेहतरीन गेंदबाजी ऑल राउंडर मिल गया है। मैच के अंतिम क्षण में फिनिशर की भूमिका निभाने के साथ ही वैकल्पिक गेंदबाजी में ऑल राउंडरों की काफी जरुरत होती है। ऐसे में जडेडा बेहतर विकल्प के तौर पर उभरे हैं। भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि भारतीय टीम गेंदबाजी ऑल राउंडर को ढूंढने में जूझ रही थी, क्योंकि विकल्प के रूप में केवल इरफान पठान मौजूद थे। परंतु अब जडेजा के रूप में टीम को उचित खिलाड़ी मिल गया है। धोनी ने कहा, जडेजा निश्चित रूप से ऐसे खिलाड़ी हैं, जो हमें संतुलन दे रहा है। इस तरह से जडेजा को टीम में रखना अच्छा है। इरफान के बाद जडेजा से टीम को काफी उम्मीदें हैं साथ ही वे और बेहतर कर रहे हैं। धोनी ने कहा, ‘नए नियमों के आने से पहले हम युवराज सिंह और अन्य कामचलाऊ गेंदबाजों पर निर्भर करते थे, लेकिन नए नियम से युवराज को गेंदबाज के रूप में जमने में थोड़ा और समय लगेगा।’ ऐसे में हरफनमौला खिलाड़ियों के होने से खेल में दिलचस्पी बढ़ाई जा सकती है।