फेलिन चक्रवात से निपटने पर विश्व बैंक ने की भारत की प्रशंसा

Update: 2013-10-18 00:00 GMT

नई दिल्ली |  उत्तराखंड त्रासदी से सबक लेने के भारत सरकार ने दूसरी भयानक आपदा 'फेलिन' चक्रवात से निपटने के लिए काफी सक्रियता दिखायी है जिसकी प्रशंसा विश्व बैंक ने  की है। विश्व बैंक ने इस तू्फान से पहले ही लाखों लोगों को सुरक्षित निकाले जाने पर भारत की तारिफ की है।
फेलिन चक्रवात की आहट के बाद ही सरकार ने उड़ीसा और आंध्रप्रदेश से करीब 10 लाख लोगों को प्रभावित क्षेत्र से निकाल कर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया। जिससे तमाम जिंदगियों को बचाया जा सका है। वहीं दोनों राज्यों में जितनी भयावह स्थिति हो सकती थी उस उम्मीद से बहुत कम क्षति हुयी है। विश्व बैंक ने कहा है कि चक्रवात की चेतावनी के बाद इतने लोगों को पहले ही निकाल लेना कोई मामूली कार्य नहीं है वह भी तीन से चार दिनों में। ​बैंक ने कहा है कि ओडिशा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और राज्य सरकार को इस बेहतर कार्य के लिए पूरा श्रेय दिया जाना चाहिए।

Similar News