मेट्रो से कार्यालय पहुंचे मोइली

Update: 2013-10-09 00:00 GMT

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की ओर से सरकारी खर्चे में कटौती का उदाहरण पेश करने पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली जनता के बीच मेट्रो की सवारी करने पहुंचे। तेल बचाने के लिए मोइली आज मेट्रो के जरिये अपने कार्यालय पहुंचे है। हालांकि इसके चलते अन्य लोगों को स्टेशन परिसर और मेट्रो में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
मोइली रेसकोर्स स्टेशन से केंद्रीय सचिवालय तक मेट्रो से गए और उसके बाद पैदल शास्त्री भवन गए। इस दौरान मोइली ने कहा कि ऊर्जा और तेल बचाने के लिए ये जरूरी है कि मै दूसरे मंत्रियों से भी ऐसा करने की अपील करता हूं। हाल ही में मोइली ने कहा था कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा सार्वजनिक परिवहन का प्रयोग करना चाहिए ताकि तेल की कमी को पूरा किया जा सके।
भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने मोइली पर हमला बोलते हुए कहा कि सादगी के इस स्वांग से कुशासन का कलंक नही मिट सकता। कांग्रेस पहले जनता के धन को लूटती रही और अब स्वांग कर रही है।


Similar News