दहेज के लिए किया प्रताडि़त

Update: 2013-12-19 00:00 GMT

मुरैना |  जौरा थाना क्षेत्र के पन्नू का पुरा गांव में मनीषा पुत्री महेश कुशवाह 25 वर्ष को उसके पति पप्पन पुत्र रोशन कुशवाह ने दहेज लाने के लिए दबाव डाला तथा उसे प्रताडि़त किया। पुलिस ने पीडि़त मनीषा की रिपोर्ट पर से आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।


Similar News