उप्र की सभी लोकसभा सीटों पर लड़ेगा जेडीयू

Update: 2013-12-23 00:00 GMT

लखनऊ |  बिहार में सत्तारुढ़ जनता दल आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े करेगा।  जद(यू) की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सुरेश निरंजन भैया ने कहा कि हमारी तैयारी राज्य की सभी 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की है और पार्टी किसी भी राजनीतिक दल से समझौता नहीं करेगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के 45 जिलों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों के साथ रविवार को संगठन को मजबूत बनाने और आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति को लेकर बैठक की गई। पिछले लोकसभा चुनाव में जद(यू) ने उत्तर प्रदेश की करीब दस सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली थी।
सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में जद(यू) का प्रभाव बढ़ाने के मकसद से जल्द ही लखनऊ में बिहार के मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ पार्टी नेता नीतीश कुमार की जनसभा कराने की योजना है।

Similar News