कोलकाता | लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिसम्बर 2012 में घटी सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद हुए व्यापक विरोध प्रदर्शनों के बाद भी समाज में कोई बदलाव नहीं आया है।
कोलकाता की एक सामाजिक संस्था एसआरईआई फाउंडेशन द्वारा आयोजित अध्यात्म से संबंधित एक संगोष्ठी से अलग मीरा कुमार ने यह बात कही। मीरा कुमार से पूछा गया कि क्या वह सामूहिक दुष्कर्म के बाद समाज में कोई सकारात्मक बदलाव महसूस करती हैं तो उन्होंने कहा, "दुर्भाग्यवश, समाज में कोई बदलाव नहीं आया है।"उल्लेखनीय है कि सामूहिक दुष्कर्म की शिकार युवती की सिंगापुर में एक अस्पताल में मौत हो गई थी।