फारूख अबदुल्ला ने महिलाओं पर विवादास्पद बयान के बाद माफी मांगी

Update: 2013-12-06 00:00 GMT

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री फारुख अब्दुल्ला ने महिलाओं पर विवादास्पद बयान देने के बाद माफ़ी मांग ली है। गौर हो कि फारुख ने अपने बयान में कहा था कि अब तो लड़कियों से बात करने में भी डर लगता है। उन्होंने कहा कि हालत ऐसी हो गई है कि अब तो महिला पीए रखने से भी डर लगता है।
उन्होंने कहा कि हमने सोचा है कि कहीं महिला पीए रखा तो कहीं ऐसा ना हो जाए कि खुदा-ना-खास्ते हम ही जेल पहुंच जाए। उन्होंने कहा कि इस वह महिला या लड़की पर कोई आरोप नहीं लगा रहे बल्कि समाज की हालत ऐसी ही हो गई है। गौर हो कि इससे पहले समाजवादी पार्टी के नेता नरेश अग्रवाल ने भी महिलाओं को लेकर ऐसा ही बयान दिया था। राज्‍यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा था कि जब महिला हिंसा को रोकने का कानून बनाया जा रहा था, तभी मैंने कहा था कि एंटी रेप बिल की वजह से अधिकारी महिलाओं को नौकरी पर रखने से कतरायेंगे। सांसद ने कहा था कि लोग महिलाओं को नौकरी पर रखने से इसलिये घबराते हैं, कि पता नहीं कब, कहां और किस वक्‍त उन पर झूठे आरोप लग जायें।

Similar News