पटना। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली और राजस्थान में हुये चुनावी नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इस जीत से बीजेपी को इतराना नहीं चाहिये। यह परिणाम देश में कांग्रेस विरोधी लहर का नतीजा है। श्री कुमार ने कहा कि चुनावी परिणाम में जीत नरेन्द्र मोदी की नहीं बल्कि ब्लोअर की हवा है। उन्होनें यह भी कहा कि जनता ने दिल्ली विधान सभा चुनाव में बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं देकर यह साबित कर दिया कि अगर तीसरा विकल्प आयगा तो जनता उसको हीं चुनेगी।