नंदी गिरफ्तारी की पर उच्चतम न्यायालय ने लगाई रोक

Update: 2013-02-01 00:00 GMT

नई दिल्ली। समाजशास्त्री और लेखक आशीष नंदी के दलितों और आदिवासियों पर विवादित बयान देने के मामले में उनकी गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है, लेकिन केंद्र और राज्य सरकारों को नोटिस जारी करने के साथ-साथ नंदी को भी फटकारा। जयपुर साहित्य महोत्सव में की गई टिप्पणी को लेकर नंदी के खिलाफ शनिवार को मामला दर्ज कराया गया था। आशीष नंदी के वकील ने कोर्ट में कहा था कि आशीष नंदी को गिरफ्तार किया जा सकता है, इसलिए उनकी गिरफ्तारी पर रोक की याचिका पर सुनवाई जल्द से जल्द की जाए।
जयपुर के लिटरेचर फेस्टिवल में एक बयान में नंदी पर दलितों के अपमान का आरोप लगा है। उनके खिलाफ दलितों के खिलाफ अपराध से जुड़ी धारा के साथ-साथ आपराधिक धारा 506 भी लगाई गई, जिसमें दो साल तक की अधिकतम सजा का प्रावधान है।

Similar News