आंतकी संगठन ने भारत को दी चेतावनी

Update: 2013-02-10 00:00 GMT


नई दिल्ली।
अफजल गुरु को फांसी दिए जाने पर लश्कर-ए-तैबा ने भारत को चेतावनी दी है कि वह इसका बदला लेगा। पाकिस्तान के आतंकवादी गुट लश्कर-ए-तैबा के प्रवक्ता गजनवी ने कहा कि अफजल को फांसी पर चढ़ाने से सब कुछ खत्म नहीं हुआ है। भारत को इसका नतीजा बहुत जल्द भुगतना होगा। लश्कर ने आरोप लगाया कि भारत में सरकारें मुसलमानों की भावनाओं का आदर नहीं करती हैं। गजनवी ने कहा कि अफजल गुरु के मामले में न्यायिक प्रक्रिया पूरी हुए बगैर और जल्दबाजी में फांसी देने से एक बार फिर साबित होता है कि भारत में सभी सरकारें सत्ता में बनी रहने के लिए मुसलमानों की भावनाओं की कद्र नहीं करती हैं।
लश्कर साथ ही लश्कर ने भारत सरका से पूछा कि वह समझौता एक्सप्रेस के दोषियों को फांसी कब देगी। गजनवी ने कहा कि भारत सरकार ने अपनी ही जांच में पता लगाया है कि समझौता एक्सप्रेस में हिंदू आतंकवादियों ने ब्लास्ट किया था। इन लोगों को कब फांसी दी जाएगी?


Similar News