परिवार वालों को नहीं मिलेगा अफजल का शव

Update: 2013-02-18 00:00 GMT

नई दिल्ली | केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अफजल गुरु का शव उसके परिवार को सौंपने की मांग ठुकरा दी है। अफजल की पत्नी तबस्सुम ने अपने शौहर का शव सौंपे जाने की मांग की है। सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्रालय ने यह कदम सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए उठाया है। गृह मंत्रालय को आशंका है कि शव सौंपे जाने के बाद घाटी में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है। अफजल को फांसी पर चढ़ाए जाने के बाद से ही जम्मू एवं कश्मीर के कई जिलों में कर्फ्यू जारी है। अफजल की पत्नी तबस्सुम ने अपने पति का शव सौंपे जाने को लेकर एक पत्र डीसी बारामुला गुलाम अहमद ख्वाजा को दिया था। यह पत्र राज्य सरकार से होत हुए गृह मंत्रालय तक पहुंचा है।
गौरतलब है कि अफजल का शव कश्मीर लाए जाने की मांग को लेकर राज्य भर में जारी हिंसक प्रदर्शनों के बीच ऐसी सुगबुगाहट शुरू हो गई थी कि केंद्र सरकार अफजल का शव उसके परिजनों को सौंपने की संभावना पर विचार कर रही है।

Similar News