चेन्नई | चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 380 रन के जवाब में तीन विकेट पर 182 रन बनाए। भारत इस तरह से ऑस्ट्रेलिया से 198 रन पीछे है। तेंदुलकर ने नाबाद 71 और कोहली ने नाबाद 50 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलियाई पारी के 380 रनों पर सिमटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। लेकिन इसके बाद सचिन तेंदुलकर और चेतेश्वर पुजारा ने लड़खड़ाती पारी को संभालने की कोशिश की। चायकाल के बाद पुजारा 44 रन बनाकर पैटिनसन का तीसरा शिकार बने। भारत का यह तीसरा विकेट 105 रन के योग पर गिरा। इसके बाद तेंदुलकर और कोहली ने संभलकर खेलते हुए पारी आगे बढ़ाई।
भारत के सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और मुरली विजय दोनों सस्ते में पैवेलियन लौट गए। भारत को 11 रनों के कुल योग पर मुरली विजय के रूप में पहला झटका लगा। वह 10 रन बनाकर जेम्स पैटिनसन की गेंद पर बोल्ड हो गए। कुल योग में अभी एक ही जुड़ा था कि पैटिनसन ने सहवाग को भी बोल्ड कर दिया।
इससे पहले, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों को निराश करते हुए पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन आज यहां अपनी टीम का स्कोर 380 रन तक पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया ने सुबह सात विकेट पर 386 रन से आगे खेलते हुए 38 ओवर तक भारतीय गेंदबाजों का सामना किया और इस बीच 64 रन जोड़े। हालांकि कुछ फैसले फिर से उनके पक्ष में गया, जिससे भारत को निराशा हाथ लगी।
माइकल क्लार्क ने 130 रन बनाए, जो भारतीय सरजमीं पर किसी भी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का सर्वोच्च स्कोर है। जेम्स पैटिनसन और नाथन लियोन की आखिरी जोड़ी क्रीज पर होने के कारण लंच देर से लिया गया। इस जोड़ी के आउट होते ही लंच ले लिया गया। भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 103 रन देकर सात विकेट लिए।
रवींद्र जडेजा ने 71 रन देकर दो विकेट लिए, जबकि हरभजन सिंह भी अपने 100वें टेस्ट मैच में एक विकेट लेने में सफल रहे। क्लार्क और पीटर सिडल (19) ने लगभग डेढ़ घंटे तक विकेट नहीं गिरने दिया। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने जडेजा की गेंद पर गलत शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया। क्लार्क ने जडेजा की गेंद उनके सिर के ऊपर से छह रन के लिए भेजनी चाही, लेकिन वह बल्ले का किनारा लेकर हवा में लहरा गई और लॉन्ग ऑफ पर भुवनेश्वर कुमार ने उसे कैच में बदल दिया। क्लार्क ने अपनी पारी में 246 गेंदों का सामना किया तथा 13 चौके और एक छक्का लगाया। उन्होंने सिडल के साथ आठवें विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी की।