दक्षिण-पूर्वोत्तर में ताकत बढ़ा रही भाजपा: राजनाथ सिंह

Update: 2013-02-24 00:00 GMT

नई दिल्ली | अगले चुनाव में राजग के खाते में अधिक से अधिक संख्या में सीटें जोडऩे और कांग्रेस नीत संप्रग गठबंधन से सत्ता छीनने की कवायद के तहत भाजपा दक्षिणी राज्यों एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र में अपनी चुनावी संभावनाओं को बेहतर बनाने पर जोर दे रही है। भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा, ‘‘कर्नाटक में हमारी सरकार है और हम राज्य में पिछले चुनाव में जीती गई सीटों को बरकरार रखने का प्रयास करेंगे। आंध्रप्रदेश और तमिलनाडु में हमारी स्थिति पिछले चुनाव से बेहतर हो सकती है और इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं।’’ उन्होंने कहा,‘‘पूर्वोत्तर क्षेत्र से पिछली बार चार सांसद निर्वाचित हुए और हमें उम्मीद है कि इस बार सीटें बढेंग़ी।’’
भाजपा अध्यक्ष से अगले आम चुनाव में दक्षिणी राज्यों एवं पूर्वोत्तर में राजग की संभावनाओं के बारे में पूछा गया था।

Similar News