रेल बजट नहीं यह है रायबरेली बजट: भाजपा

Update: 2013-02-26 00:00 GMT

नई दिल्ली।  रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने आज संसद में अपना पहला रेल बजट पेश कर दिया है । भाजपा ने इसे रायबरेली बजट करार देते हुए निराशा जाहिर की कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन शासित राज्यों को इस बजट से दूर रखा गया है।  समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने भी इसे जनविरोधी बजट बताया।  भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने संसद भवन परिसर में बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए आज कहा कि कांग्रेस की यह बजट पूरी तरह से निराशाजनक है और इसमें सिर्फ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को खुश करने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि बजट सिर्फ आंकडों की जादूगरी है और इसमें आम आदमी के लिए कुछ भी नया नहीं है।
वहीं समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव भी रेल बजट से निराश नजर आए। बजट के बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा कि उन्हें रायबरेली को वरीयता देने से कोई हर्ज नहीं है लेकिन इटावा, बदायूं, मैनपुरी और कन्नौज समेत पूरे उत्तर प्रदेश को कुछ खास नहीं दिया गया। मुलायम ने कहा, 'इसका जवाब जनता आम चुनाव में देगी।' हालांकि सरकार के वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने इस बजट की तारीफ करते हुए संतुलित बजट बताया। भारतीय जनता पार्टी ने रेल बजट को आंख में धूल झोंकने वाला बताते हुए कहा है कि यह बजट सिर्फ अमेठी और रायबरेली तक केन्द्रित है।

Similar News